- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जांच के लिए बीएमसी ने बनाई समिति,...
जांच के लिए बीएमसी ने बनाई समिति, मुंबई पुलिस ने दर्ज किए छह एडीआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के ताड़देव इलाके में 20 मंजिला इमारत में आग लगने के मामले की जांच के लिए मुंबई महानगर पालिका ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। उपायुक्त स्तर के अधिकारी की अगुआई में गठित समिति 15 दिनों में मामले में मनपा आयुक्त को रिपोर्ट सौंपनी होगी। शनिवार को सचिनम हाइट्स नाम की इमारत में लगी आग में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 24 जख्मी हो गए थे। इसके अलावा हादसे के बाद लापरवाही के आरोपों से घिरी मुंबई महानगर पालिका ने बयान जारी कर दावा किया है कि उसने आग से निपटने की उचित व्यवस्था न करने के चलते पिछले महीने 223 बहुमंजिला इमारतों को नोटिस जारी किया था। वहीं हादसे में छह लोगों की मौत के बाद पुलिस ने छह एडीआर दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मामले में हम दमकल विभाग और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के बिजली विभाग की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद आग लगने की वजह साफ होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा। शुरुआती छानबीन के मुताबिक आग शॉर्टसर्किट के चलते लगी। 15वीं मंजिल से शुरु हुई आग धीरे-धीरे 19वीं मंजिल तक पहुंच गई। आग से सबसे ज्यादा नुकसान 19वीं मंजिल पर ही हुआ। सुबह साढ़े सात बजे लगी आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को पांच घंटे का समय लगा था।
Created On :   23 Jan 2022 9:01 PM IST