चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा

Fire in bus, driver Get down the passengers safely, no casualty
चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा
चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा

डिजिटल डेस्क, पुणे। स्थानीय परिवहन सेवा की पीएमपीएमएल बस में अचानक आग लग गई। जिसके बाद चालक ने समय रहते यात्रियों को नीचे उतारा गया। इस कारण कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ। बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे वारजे स्थित रोजरी स्कूल के सामने बस में आग लग गई थी। मिली जानकारी के अनुसार निगड़ी से कात्रज की ओर निकली पीएमपीएमएल बस में अचानक धुआं उठने लगा। इंजन से धुंआ उठते देख चालक ने बस रोकी और सभी यात्रियों को बिना वक्त गंवाए नीचे उतार दिया।

लपटों से घिर गई और धूधूकर जलने लगी बस
यात्री उतरने के बाद कुछ ही मिनटाें में बस आग की लपटों से घिर गई और धूं धूंकर जलने लगी। चालक ने सही समय पर यात्रियों को नीचे उतारा दिया था। जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दे दी गई। दमकल विभाग के जवानों ने घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश शुरु कर दी थी, हालांकि तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। तकनीकी खराबी आने के कारण आग लगना का अंदेशा जताया गया है।  
 

Created On :   30 Jan 2019 12:46 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story