एलपीजी गोदाम में लगी आग, चार लोग झुलसे 

Fire in LPG warehouse, four people scorched
एलपीजी गोदाम में लगी आग, चार लोग झुलसे 
एलपीजी गोदाम में लगी आग, चार लोग झुलसे 


डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के अंधेरी इलाके में एलपीजी सिलेंडर के गोदाम में लगी आग के बाद एक के बाद एक धमाके हुए और वहां काम करने वाले चार लोग जख्मी हो गए। हादसा सुबह दस बजे के करीब अंजुमन स्कूल के सामने यारी रोड पर स्थित सुपर गैस की एजेंसी में हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में राकेश कडू, लक्ष्मण कुमावत, मनजीत खान और मुकेश कुमावत नाम के चार लोग 40 से 60 फीसदी तक जल गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सिलेंडरों के फटने का सिलसिला 9 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ जो 10 बजे तक चलता रहा। 
 

Created On :   10 Feb 2021 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story