चलती कार में लगी आग, सुरक्षित बाहर निकले दोनों सवार

Fire in moving car, both the riders got out safely
चलती कार में लगी आग, सुरक्षित बाहर निकले दोनों सवार
मुंबई चलती कार में लगी आग, सुरक्षित बाहर निकले दोनों सवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के माटुंगा इलाके में चलती हुई कार ने अचानक आग पकड़ ली। हादसा दुलभुले पुल पर हुआ। गनीमत यह रही कि जैसे ही कार से धुआं निकलना शुरू हुआ ड्राइवर शिवबहादुर मिश्रा और साथ बैठी कार की मालिक अवंथी मिर्जा सुरक्षित उतर गए। मिर्जा किसी काम से ठाणे गई हुईं थीं और वे अपने मलाबार स्थित घर लौट रहीं थीं उसी दौरान हादसा हुआ। मिश्रा के मुताबिक चलते-चलते अचानक सीएनजी वाली कार से धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरी कार जलने लगी। मामले की सूचना मिलते ही माटुंगा पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन कार बुरी तरह जल गई। शाम पौने पांच बजे हुए हादसे के बाद यातायात आधे घंटे तक ठप रहा। पुलिस के मुताबिक आग क्यों लगी यह साफ नहीं है इसकी जांच की जा रही है। हादसे का शिकार हुई कार सीएनजी पर चल रही थी।   

 

Created On :   1 Nov 2022 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story