जिला अस्पताल के ऑक्सीजन सप्लाई प्वाइंट में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Fire in oxygen supply point of district hospital, big accident averted
जिला अस्पताल के ऑक्सीजन सप्लाई प्वाइंट में लगी आग, बड़ा हादसा टला
जिला अस्पताल के ऑक्सीजन सप्लाई प्वाइंट में लगी आग, बड़ा हादसा टला

समय रहते पा लिया काबू, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
डिजिटल डेस्क शहडोल ।
जिला चिकित्सालय में शनिवार की आधी रात उस समय हलचल मच गई जब ऑक्सीजन सप्लाई प्वाइंट में अचानक आग भड़क उठी। रात करीब 1 बजे हुई इस घटना में समय रहते मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी, क्योंकि एसएनसीयू के पीछे ही आग लगी, यदि जरा सी देर हो जाती तो घटना का रूप बड़ा हो सकता था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। अस्पताल के मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग भवन के पीछे ऑक्सीजन सिलेण्डर रखा जाता है। यहीं ऑक्सीजन सेंट्रल लाइन बना हुआ है। जिसके मिनी फोल्डर में आग लगी। उस कमरे में धुंआ भर गया। इस बीच किसी कर्मचारी की नजर पड़ी, जिसने तुरंत अग्नि शमन यंत्र का उपयोग कर आग बुझा लिया। हालांकि कमरे का बोर्ड जल गया और कमरा धुंए से काला पड़ गया। सूचना मिलते ही रात के समय प्रभारी सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। बताया जाता है कि यहीं से एसएनसीयू व आईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। 
इनका कहना है
28 फरवरी को रात्रि 1 बजे मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग भवन के पीछे ऑक्सीजन सेंट्रल लाइन के मिनी फोल्डर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण 1 पॉइंट में आग लग गई थी। कर्मचारियों द्वारा तुरंत चिकित्सालय में उपलब्ध अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर आग को बुझा दिया गया। ऑक्सीजन की सप्लाई निर्बाध रूप से जारी है। जो खराबी थी रात्रि में ही सुधार करा दिया गया है।
डॉ. राजेश पाण्डेय, प्रभारी सीएस
 

Created On :   1 March 2021 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story