बिजली के तारों के टकराने से खेत में लगी आग, जली फसल

Fire in the field due to collision of electric wires, crop burnt
बिजली के तारों के टकराने से खेत में लगी आग, जली फसल
ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर पाया काबू बिजली के तारों के टकराने से खेत में लगी आग, जली फसल


डिजिटल डेस्क शहडोल। भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाएं भी बढऩे लगी हैं। कहीं जंगल दहक रहे हैं तो कहीं फसलों जल रहे हैं। ताजा घटनाक्रम सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम कटहरी में सामने आया है, जहां मंगलवार की दोपहर शेख दिलदार खान के खेत में आग लग गई। जिसमें गेहूं की खड़ी व फसल व काटने के बाद रखे गए ढेर आग की भेंट चढ़ गए। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
शेख दिलदार के खेतों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई है। दोहपर के समय चली हवाओं से तार आपस में टकराए और चिंगारी निकलकर खेतों में गिरी। जिससे पक चुकी गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। कटाई के बाद फसल बोझा के रूप में खेतों में ही रखे थे, वह भी जलने लगे। लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, लेकिन जवाब मिला कि वाहन खाली नहीं है, दूसरी जगह गया हुआ है। गांव वाले पहुंच चुके थे, जिन्होंने बाल्टी आदि से पानी लेकर आग बुझाया। लेकिन तब तक हजारों की फसल राख में बदल चुकी थी।

Created On :   12 April 2022 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story