हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बेचे जानेवाले पटाखे मार्केट से नदारद

Fireworks sold in the name of Hindu gods and goddesses missing from the market
हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बेचे जानेवाले पटाखे मार्केट से नदारद
गोंदिया  हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बेचे जानेवाले पटाखे मार्केट से नदारद

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। बजरंग दल द्वारा संपूर्ण गोंदिया जिला में हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बेचे जाने वाले फटाके जैसे की लक्ष्मी बॉम्ब सहित जैसे विविध नाम के बॉम्ब बेचे जाते थे। यह एक सोची-समझी साजिश के तहत चल रहा था। इसके विरोध में बजरंग दल संपूर्ण गोंदिया जिला में विरोध प्रदर्शन एवं प्रशासन को निवेदन दिया गया था।इसका असर आज गोंदिया के कई दुकानों पर दिखा। लगभग मार्केट में हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बेचे जाने वाले फटाके उपलब्ध नहीं है। यह हम सब की एकता के कारण ही संभव हुआ है। ऐसी जानकारी बजरंग दल जिला संयोजक सुभाष पटले ने दी है। उसी प्रकार गोरेगांव तहसील के बाजार में भी इसका असर दिखाई दिया। गोरेगांव के बाजारों में भी हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाले फटाके नहीं दिखाई दिए। गोरेगांव के बाजारों में बजरंग दल व विहिंप द्वारा प्रत्यक्ष रूप से दुकानों में जाकर इसका निरीक्षक किया गया। इस अवसर पर तहसील संयोजक गोरेगांव श्रीकांत बोपचे, तहसील सहसंयोजक महेंद्र रहांगडाले, िनलेश राऊत, नरेश भांडारकर, मयूर अंबुले, गिरीश चाचेरे, कार्तिक शेंडे अन्य बजरंग दल व विहिंप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Created On :   3 Nov 2021 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story