- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पहले साथ में पी शराब फिर हुआ विवाद...
पहले साथ में पी शराब फिर हुआ विवाद तो सब्बल मार कर दी हत्या -24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरिया छोट में 16-17 जुलाई की दरमियानी रात अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने पहले मृतक के साथ मिलकर शराब की फिर नशे में उपजे विवाद के बाद सब्बल मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार अलाऊद्दीन के खेत की रखवाली कर रहे सम्हारू कोल 50 वर्ष पिता छोटेलाल कोल निवासी ग्राम कटकोना तथा बगल की खेत के चौकीदार हीरालाल चौधरी ने मिलकर शराब पी। नशे की हालत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर हीरालाल ने सम्हारू कोल के सिर पर सब्बल से मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हीरालाल चौधरी को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत कार्रवाई की। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक पूरन लिल्हारे, एएसआई बिनोद नाहर, उमेश तिवारी, कमलेश तिवारी की भूमिका रही।
एडीजी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
अनूपपुर जिले में बीते 48 घंटे के दौरान हत्या की दो वारदातें हुईं। बिजुरी में हत्या की वारदात के पूर्व रामनगर थाना अंतर्गत 17 जुलाई की दोपहर रामनगर थाना अंतर्गत सी सेक्टर में नवविवाहिता सौम्या त्रिपाठी की उसके ही घर में हत्या कर दी गई थी। एडीजी शहडोल जोन जी जनार्दन घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। तथा पड़ोसियों एवं परिचितों से पूछताछ की। फिलहाल हत्या का कारण और हत्यारे का पता अब तक नहीं चल पाया है। 18 जुलाई को मृतका के परिजन भी रामनगर पहुंचे। जहां से वह शव को अपने साथ लेकर उत्तर प्रदेश चले गए।
Created On :   19 July 2021 2:09 PM IST