शराबी पति को पहले पोल से बांधा, फिर पत्नी ने रस्सी से गला घोंटकर कर दी हत्या

First tied the drunken husband to the pole, then the wife strangled her to death with a rope
शराबी पति को पहले पोल से बांधा, फिर पत्नी ने रस्सी से गला घोंटकर कर दी हत्या
अमरावती शराबी पति को पहले पोल से बांधा, फिर पत्नी ने रस्सी से गला घोंटकर कर दी हत्या
हाईलाइट
  • आरोपी पत्नी गिरफ्तार
  • मोझरी में हुई दिल दहला देनेवाली वारदात

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के तिवसा थाने के मोझरी में एक दल दहला देने वाली घटना सामने आई। शराबी पति से परेशान होकर एक पत्नी ने अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। दरअसल 5 अप्रैल की दोपहर शराबी पती की रोज-रोज के विवादों से तंग आकर पत्नी ने पहले उसे पोल से बांध दिया, खूब पिटाई की और फिर रस्सी से गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक सुनील वंजारी (38) अनजनगांव सुर्जी के मोझरी स्थित पांढरी गांव का निवासी था जबकि आरोपी पत्नी का नाम माधुरी सुनील वंजारी (30) है। 

दरअसल माधुरी अपने शराबी पती से तंग आकर मायने रहने आई थी। बाद में उसका पति सुनील भी वहां आकर रहने लगा और ढाबे पर काम करने लगा लेकिन सुनील शराब का लत होने से वह रोज शराब पीकर हंगामा करता था। पत्नी के साथ गालीगलौज और मारपीट हमेशा किया करता था। पत्नी माधुरी एक निजी कंपनी में काम करने के लिए जाती थी व परिवार का गुजर बसर करती थी। लेकिन सुनील शराब के नशे में उससे रोज विवाद और मारपीट किया करता था। मंगलवार 5 अप्रैल को भी जब माधुरी घर पर थी तो सुनील शराब पीकर घर आ धमका और झगड़ने लगा। विवाद के दौरान उसने पत्नी के हाथ में दांत से बुरी तरह काट लिया। इससे गुस्साई माधुरी ने पहले उसे नायलॉन की रस्सा से हाथ पैर बांधे और घर के पास एक बिजली के खंबे से बांध दिया और रस्सी से उसका गला घोंट दिया। 

घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर पंचनामा किया और माधुरी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच तिवसा पुलिस कर रही है। 

Created On :   5 April 2022 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story