पहले पैसे देकर जाल में फंसाया- फिर लगाया 17 लाख का लगाया चूना

First trapped in the trap by giving money, then imposed a lime of 17 lakhs
पहले पैसे देकर जाल में फंसाया- फिर लगाया 17 लाख का लगाया चूना
मोटी कमाई का लालच पहले पैसे देकर जाल में फंसाया- फिर लगाया 17 लाख का लगाया चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिप्टो करंसी में निवेश के जरिए मोटे मुनाफे का लालच देकर एक साइबर ठग ने उच्च शिक्षित युवक को 17 लाख रुपए का चूना लगा दिया। आरोपी ने युवक को अपने जाल में फंसाने के लिए दूसरों के पोस्ट लाइक और कमेंट करने पर कुछ पैसे दिए और भरोसा जीता। इसके बाद क्रिप्टों के जरिए कमाई के झांसे में फंसाकर मोटी रकम खाते में ट्रांसफर कराई और संपर्क तोड़ लिया। ठाणे के वागले इस्टेट इलाके में रहने वाले युवक ने मामले में श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। बीएससी आईटी की पढ़ाई कर चुका शिकायतकर्ता एक निजी कंपनी में काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उसे संदेश मिला था कि एक वीडियो लाइक कर उस पर कमेंट करने पर पैसे मिलेंगे। युवक ने सोचा की इससे उसका क्या नुकसान होगा। उसने ऐसा कर दिया और यह देखकर हैरान हो गया कि सच में उसके खाते में 300 रुपए आ गए। इसके बाद ठग ने युवक को एक संदेश भेजा और उसे आगे दूसरे लोगों को भेजने पर 3 हजार रुपए मिलने की बात कही। युवक ने ऐसा ही किया और इस बार भी उसके खाते में 3 हजार रुपए आ गए। इसके बाद आरोपी ने युवक को संदेश भेजा कि अगर वह 10 हजार रुपए की क्रिप्टो करंसी खरीदेगा को उसे कुछ ही दिनों में 14 हजार रुपए मिल जाएंगे। युवक ने निवेश कर दिए और जल्द ही उसके खाते में 14 हजार रुपए आ गए। युवक को पूरा भरोसा हो गया कि उसे संदेश भेज रहा व्यक्ति सच्चा है और उसके पास मोटी कमाई का मौका है। इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को बड़ी रकम लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। लालच में फंसे शिकायतकर्ता ने अपने पास मौजूद 17 लाख रुपए उस व्यक्ति के खाते में भेज दिए। लेकिन इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से संपर्क की कोशिश की तो नाकाम रहा। ठगी का एहसास होने के बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। 
 

Created On :   22 Jan 2023 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story