- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म मामले...
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल । नाबालिग को अगवा करने व दुष्कर्म मामले में सोहागपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिता ने 6 मार्च को लड़की के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस विवेचना में अपहृत का लोकेशन छत्तीसगढ़ व पाली उमरिया मिला। दोनों स्थानों पर टीमें रवाना की गर्ईं। पाली रेलवे स्टेशन में 8 मार्च को पुलिस ने संदेही नफीस खान निवासी सोहागपुर से नाबालिग को दस्तयाब किया। अपह्ता के बताए अनुसार मामले में दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट का धारा इजाफा किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी नफीस खान पिता समीम खान निवासी सोहागपुर, अंकुल नापित उर्फ कुशल निवासी पाण्डवनगर, नबील इस्लाम निवासी वार्ड नंबर 13 ठाकुर पुकुर विवेक आनंद कालेज के पास पश्चिम पाडा मोहल्ला थाना ठाकुर पुकुर जिला कलकत्ता हाल वार्ड नंबर 16 सेख गफ्फार के घर के पास थाना तारबहार जिला बिलासपुर छग, रौनक श्रीवास्तव गल्र्स कालेज के पास तथा समीम खान निवासी सोहागपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Created On :   10 March 2021 5:46 PM IST