- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधान परिषद के पांच नवनिर्वाचित...
विधान परिषद के पांच नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की दो शिक्षक और तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर नवनिर्वाचित कुल पांच सदस्यों ने विधायक पद की शपथ ली। मंगलवार को विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने नवनिर्वाचित पांचों विधायकों को शपथ दिलाई। विधान परिषद की नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सीट पर निर्वाचित हुए कांग्रेस के अभिजीत वंजारी, औरंगाबाद विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सीट पर जीतने वाले राकांपा के सतीश चव्हाण, पुणे विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सीट पर चुने गए राकांपा के अरुण लाड, पुणे विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीट पर जीते कांग्रेस के जयंत आसगावकर और अमरावती विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीट पर निर्वाचित निर्दलीय किरण सरनाईक ने विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया। विधान भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात समेत कई मंत्री और राज्य मंत्री मौजूद थे। विधान परिषद की पांच सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव हुआ था।
Created On :   8 Dec 2020 7:24 PM IST