होर्डिंग साफ दिखे इसलिए काटे पेड़, मामले में पांच गिरफ्तार, आदित्य ठाकरे के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Five person arrested due to cutting tree for a hording
होर्डिंग साफ दिखे इसलिए काटे पेड़, मामले में पांच गिरफ्तार, आदित्य ठाकरे के निर्देश पर हुई कार्रवाई
होर्डिंग साफ दिखे इसलिए काटे पेड़, मामले में पांच गिरफ्तार, आदित्य ठाकरे के निर्देश पर हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विज्ञापन का होर्डिंग साफ दिखाई दे इसलिए मंगलवार को गिरगांव चौपाटी पर स्थित पुराना बरगद का पेड़ काटने के मामले में पुुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने स्थानीय लोगों से दावा किया था कि वे मुंबई महानगर पालिका के कर्मचारी है। उन्होंने मनपा कर्मचारियों की तरह ड्रेस भी पहन रखी थी। बाद में इसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद हुआ तो पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे हरकत  में आए और वे खुद पेड़ देखने बुधवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद बीएमसी ने मामले की शिकायत पुलिस से की और एफआईआर दर्ज करते हुए एमआरए मार्ग पुलिस ने पांच आरोपियों को माहिम इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक मामले में हीरालाल दर्शन और मोहम्मद शफीक उर्फ अब्दुल इकबाल और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बैनर लगाते समय पेड़ के चलते अड़चन आ रही थी इसके अलावा पेड़  के चलते विज्ञापन साफ नहीं दिख रहा था इसलिए उसे काट दिया गया। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने मलाबार हिल समेत मुंबई में कई  इलाकों में स्थित पेड़ इसी तरह बीएमसी कर्मचारी बनकर काटे हैं। मलाबार हिल पुलिस स्टेशन में भी मामले में एफआईआर दर्ज है। आरोपियों ने बताया कि अगर कोई उनसे पेड़ काटने के बारे में सवाल करता था तो वे खुद को बीएमसी कर्मचारी बताकर दावा करते थे कि आधिकारिक आदेश के तहत पेड़ की छटाई की जा रही है। आरोपियों ने किसके कहने पर पेड़ काटे इसकी छानबीन की जा रही है।

Created On :   8 Feb 2021 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story