- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- तहसीलदार पर लगाया पांच हजार का...
तहसीलदार पर लगाया पांच हजार का जुर्माना- पकड़ा गया कम्प्यूटर खराबी का झूठ
डिजिटल डेस्क शहडोल । लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के तहत आवेदन के निराकरण में देरी गोहपारू तहसीलदार को भारी पड़ गई। आवेदक को तय समय सीमा में नक्शा खसरा न मिलने पर कलेक्टर ने जुर्माना लगा दिया। आदेश के तहत तहसीलदार मिनाक्षी बंजारे की वेतन से पांच हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूला जायेगा।
बरकोड़ा गांव के तूशन पिता स्व बोधाली साहू ने राजस्व विभाग अंतर्गत चालू खसरा की प्रतिलिपियों के नवीन प्रदायगी हेतु आवेदन किया था। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदक को 20 दिसंबर 2017 में उक्त दस्तावेज प्राप्त होने थे। प्रकरण के संबंध में आवेदक ने एसडीएम के पास अपील की। 16 फरवरी को एसडीएम ने जांच में पाया कि अधिसूचित सेवाओं के आवेदन निराकरण किया गया लेकिन चालू खसरा समय सीमा बीतने के बाद हितग्राही को दस्तावेज प्रदान किये गये। इस तरह 20 दिसंबर से 22 जनवरी तक हुई देरी के हिसाब से 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पांच हजार जुर्माने का फरमान कलेक्टर नरेश पाल द्वारा आदेशित किया गया।
कम्प्यूटर में खराबी का बहाना- कार्रवाई के दौरान तहसीलदार को भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था। 27 फरवरी को गोहपारू तहसीलदार ने कार्यालय में कम्प्यूटर खराब होने का बहाना बताया था। एसडीएम ने इसका परीक्षण किया और बताये गये कारण व नकल प्रदाय की तिथि में भिन्नता मिली। इस तरह जबाव नाकाफी मानते हुए कलेक्टर ने एसडीएम की अनुशंसा पर मुहर लगाते हुए तहसीलदार की वेतन से जुर्माना भरने का आदेश जारी कर दिया।
हाईवे से यूनिवर्सिटी के लिए बनेगी सीधी रोड- नवलपुर में निर्माणधीन पं. एसएन विवि के लिए मेन रोड से सीधी सड़क बनेगी। यह सड़क शहडोल-बुढ़ाई हाईवे में आरटीओ ऑफिस के पास ने निकलेगी। इस सड़क के बनने से मेन रोड से यूनिवर्सिटी की दूरी मात्र ढाई किलोमीटर हो जाएगी। अभी विवि के लिए नवलपुर होकर जाना पड़ता है। इसमें करीब 7 किलोमीटर घूमना पड़ता है। कलेक्टर नरेश पाल ने बताया कि सड़क के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जहां पर सड़क का निर्माण होना है वहां कुछ जमीन तो सरकारी है, लेकिन कुछ जमीन पट्टे की है। ऐसे में सड़क निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहरण भी करना पड़ेगा। मेन रोड से यूनिवर्सिटी को जोडऩे के लिए सड़क बनाने का प्रस्ताव रिलायंस कंपनी ने भी दिया हुआ है। गौरतलब है कि नवलपुर में करीब 43 एकड़ भूमि पर विवि का नया भवन बन रहा है। यहां प्रशासनिक और अकादमिक दोनों भवनों का निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल विवि का 60 काम हो चुका है। निर्माण एजेंसी का कहना है कि इस वर्ष अक्टूबर अंत तक विवि का काम पूरा हो जाएगा।
Created On :   10 April 2018 7:42 PM IST