अतिथियों के लिए 99 लाख रुपए में सरकार खरीदेगी पांच वाहन 

Five vehicles will be bought for guests by government with Rs 99 lakh
अतिथियों के लिए 99 लाख रुपए में सरकार खरीदेगी पांच वाहन 
अतिथियों के लिए 99 लाख रुपए में सरकार खरीदेगी पांच वाहन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के जिलों के दौरे पर आने वाले राज्य अतिथि, अतिविशिष्ट व्यक्तियों (वीवीआईपी) के लिए 99 लाख 95 हजार 861 रुपए की लागत से पांच नए वाहन खरीदे जाएंगे। प्रदेश सरकार ने अमरावती के लिए 2, भंडारा, हिंगोली और नंदूरबार के लिए 1-1 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा गाड़ी खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान की है। सोमवार को सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार इन गाड़ियों को जिलाधिकारी कार्यालय के राजशिष्टाचार कक्ष के काफिले में शामिल किया जाएगा। शासनादेश के मुताबिक पांचों गाड़ी की खरीदी के लिए 99 लाख 13 हजार 440 रुपए खर्च होंगे। इसके अनुसार एक गाड़ी की कीमत 19 लाख 82 हजार 688 रुपए है। जबकि पांचों गाड़ी को मुंबई से ले जाने के लिए 82 हजार 421 रुपए परिवहन खर्च होगा। 
 

Created On :   19 Nov 2018 9:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story