जबलपुर जानेवाली फ्लाइट नागपुर हुई डायवर्ट 

Flight going to Jabalpur suddnly divert to tNagpur airport
जबलपुर जानेवाली फ्लाइट नागपुर हुई डायवर्ट 
जबलपुर जानेवाली फ्लाइट नागपुर हुई डायवर्ट 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट से जबलपुर जानेवाली इंडिगो फ्लाइट मंगलवार शाम को विजिबिलिटी की समस्या के कारण नागपुर डायवर्ट की गई। नागपुर में यह फ्लाइट शाम 6.30 बजे लैंड हुई। एटीसी से अनुमति मिलने के बाद इंडिगो फ्लाइट रात 8.45 बजे जबलपुर के लिए रवाना हुई। जबलवपुर एयरपोर्ट परिसर में लो विजिबिलीटी के कारण यात्रियों को दो घंटे से ज्यादा समय तक नागपुर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा। इसके अलावा चार फ्लाइटें देरी से नागपुर एयरपोर्ट पहुंची। 
 

Created On :   4 Feb 2020 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story