जिले में खुलेगा फूड क्राफ्ट इंस्ट्रीट्यूट - कलेक्टर ने बरुका में आवंटित की भूमि

Food Craft Institute will open in district - Collector allotted land in Baruka
जिले में खुलेगा फूड क्राफ्ट इंस्ट्रीट्यूट - कलेक्टर ने बरुका में आवंटित की भूमि
जिले में खुलेगा फूड क्राफ्ट इंस्ट्रीट्यूट - कलेक्टर ने बरुका में आवंटित की भूमि

डिजिटल डेस्क  शहडोल । वर्ष 2020 के अंतिम दिनों में जिले को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की सौगात मिली है। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बरूका में 2.591 हेक्टयर भूमि प्रबंधक मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल को आवंटित कर दी है। यह इंस्टीट्यूट जिले में युवा-युवातियों के लिए हॉस्पिटालिटी क्षेत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। 
इंस्टीट्यूट खोलने के लिए प्रबंधक संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा मांग की गई थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने भूमि आंवटन की कार्रवाई की है। इसके साथ ही कुछ शर्तें भी जोड़ी गई हैं। उपरोक्त भूमि का स्वरूप परिवर्तन नहीं किया जाएगा। उक्त भूमि में स्थित एक भी वृक्ष को काटा नहीं जाएगा, किसी भी वन्य प्राणी को किसी तरह की क्षति नही पंहुचाई जाएगी। भूमि से ईंट व पत्थर तोडऩे की अनुमति नहीं होगी तथा उत्खनन कार्य नहीं किया जाएगा। इसके अलावा केंद्र, राज्य सरकार, वरिष्ठ कार्यालय द्वारा भविष्य में कोई नई शर्तें लागू की जाती हैं तो उसे मानना होगा। उक्त भूमि को तहसीलदार सोहागपुर द्वारा आदेशानुसार राजस्व अभिलेख में दर्ज करने के लिए आदेशित किया गया है।
 

Created On :   31 Dec 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story