- ED ने दो चीनी नागरिकों चार्ली पेंग और कार्टर ली को मनी लांड्रिंग के आरोप में किया गिरफ्तार
- कोरोना संकट और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा के लिए ब्रिटेन ने जी 7 नेताओं को बुलाया
- पीएम मोदी गुजरात के केवडिया में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आठ ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
- मध्य प्रदेश में आज नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, सोमवार को फिर शुरू होगी वैक्सीनेशन ड्राइव
- राजस्थान: जालौर में यात्रियों से भरी बस से टच हुआ बिजली का तार, कई लोगों के मौत की आशंका
दो लाख लोगों को कराया भोजन, तीन हजार मवेशियों की बचाई जान

घायल मवेशियों का उपचार व नाम मात्र के शुल्क पर भोजन उपलब्ध कराकर सेवा की मिसाल बने नगर के दो संगठन
डिजिटल डेस्क शहडोल । मानव सेवा हो या मूक जानवरों की देखभाल, इसमें निरंतरता कम ही देखने को मिलते हैं। लेकिन नगर के दो ऐसे सामाजिक संगठन हैं जिनमें से एक घायल मवेशियों को उपचार मुहैया कराकर उनकी सतत सेवा में लगा हुआ है तो दूसरा संगठन नाम मात्र के शुल्क पर गरीबों को भोजन उपलब्ध कराकर सेवा की मिशाल बने हुए हैं। अटल कामधेनु गौ सेवा ने जहां लगातार काम करते हुए तीन वर्षों में तीन हजार से अधिक पशुओं की जान बचाई, तो सांझी रसोई नामक संगठन ने एक साल में दो लाख से अधिक लोगों का पेट भरने का सराहनीय कार्य किया। दोनों संगठनों की यह सेवा अभी भी सतत रूप से जारी है।
5 रुपए में कराते हैं भरपेट भोजन
सामाजिक संगठन सांझी रसोई गरीबों को भोजन कराने के लिए आपनी पहचान बना चुकी है। संस्था द्वारा पांच रुपए के शुल्क में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है। पांच रुपए लिए जाने का मकसद यह है कि लोगों का यह न लगे कि मुफ्त में खाना मिल रहा है। सांझी रसाई ने एक जनवरी को एक वर्ष पूरा कर लिए हैं। एक साल में दो लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया जा चुका है। जेल बिल्डिंग के सामने संचालित संस्था मौके पर ही नहीं विपरीत हालातों में जाकर भी भोजन मुहैया कराती है। कोरोना काल में सांझी रसोई ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया। इसमें लोगों को मास्क, सेनेटाइजर एवं शटआउट वायरस कार्ड बांटा गया। लॉकडाउन के दौरान ट्रेन, सड़क मार्ग एवं अस्पताल में जरूरतमंद एवं श्रमिकों के लिए भोजन के साथ चाय, फल, बिस्कुट, नमकीन, खीरा, जूते-चप्पल तथा बच्चों के लिए दूध और बिस्किट की व्यवस्था की। व्हीलचेयर, जरूरतमंद लोगों के घर तक राशन पहुंचाने का काम किया गया। गरीबों को भोजन कराने के नेक कार्य में कुछ लोग आर्थिक सहयोग करते हैं, उस दिन का भोजन बिलकुल मुफ्त में कराया जाता है। सांझी रसोई लोगों को नशामुक्त करवाने के लिए भी प्रयासरत हैं। कल्याणपुर वृद्ध आश्रम में लोगों को जररूत के अनुसार सामान एवं भोजन उपलब्ध कराती है। चाईल्डविथ स्पेशल नीड्स हास्टल में जरूरत अनुसार भोजन की सेवाएं मासिक रूप से करती है।
स्वस्थ होने तक करते हैं मवेशियों की देखभाल
शहडोल से 3-4 किलोमीटर दूर कल्याणपुर में तीन साल पहले 19 जुलाई 2017 को युवा गौरव राल्ही मिश्रा ने अटल कामधेनु गौसेवा संस्थान की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य सड़क हादसों आदि में घायल होने वाले मवेशियों की देखभाल करना है। अब तक तीन हजार से अधिक गाय, बैल, भंैस, बिल्ली, कुत्ता, खरगोश, कबूतर आदि को रखकर उपचार किया जा चुका है। सेवा भावना से टीम में युवाओं व लोगों की जुड़ाव होता गया। टीम में प्रभाकर मिश्रा, मोहित गुप्ता, विकाश जोतवानी, धीरज साहू, अमर सोनी, दीपक उपाध्याय, उत्कर्ष सिंह गहरवार, उत्कर्ष गर्ग, किशन कुमार, राहुल आर्य, आनंद गुप्ता, पंकज गुप्ता, शिवनाथ द्विवेदी आदि भ्रमण कर घायल मवेशियों को संस्थान में लाते हैं और तब तक रखते हैं जब तक वे स्वस्थ नहीं हो जाते। लोगों से मिले सहयोग से पशु चिकित्सक को बुलाकर लगातार उपचार कराते हैं। अब संस्थान का कार्य क्षेत्र शहडोल के अलावा 10 जिलों में हो चुका है।
कमेंट करें
ये भी पढ़े
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।