- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- दीनदयाल रसोई योजना का दो सौ क्विंटल...
दीनदयाल रसोई योजना का दो सौ क्विंटल अनाज गायब
डिजिटल डेस्क शहडोल । गरीबों को पांच रुपये में भरपेट भोजन में खाद्यान्न घोटाला सामने आया है। पांच माह में ही लगभग दो सौ क्विंटल अनाज की हेराफेरी का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। प्रदेश शासन के निर्देश पर एक अप्रेल से नगरपालिका द्वारा पुराने बस स्टेंड में दीनदयाल रसोई शुरू की गई है। इसके लिए खाद्य विभाग द्वारा अब तक 2072 क्विंटल अनाज का आवंटन किया गया है। जिसमें उचित मूल्य दुकान को 521 क्विंटल खाद्यान्न प्रदाय किया गया है और उसमें से नगरपालिका ने 331 क्विंटल अनाज का उठाव किया है और पांच माह में 307 क्विंटल अनाज की खपत हुई। पूरा उठाव नहीं होने बाद भी खाद्य विभाग ने जुलाई माह में फिर से आवंटन कर दिया। इस मामले की कलेक्टर, कमिश्नर से भी शिकायत की गई पर किसी ने अब तक कार्यवाही तो दूर जांच कराने की पहल भी नहीं की है।
एक मुश्त दो हजार क्विंटल का आवंटन-
जानकारी के अनुसार आयुक्त खाद्य एवं नागररिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार कलेक्टर ने 30 मार्च को दीनदयाल रसोई के संचालन के लिए शासकीय उचित मूल्य दुकान दपूम रेल्वे वार्ड नम्बर 32 को 333 क्विंटल गेहूं एवं 667 क्विंटल चावल का आवंटन जारी किया था। इसके बाद 19 जुलाई को महिला बहु उद्देशीय सहकारी समिति वार्ड नम्बर 17 को 50 क्विंटल गेहं एवं 22 क्विंटल चावल का आवंटन जारी किया।
एक ही विक्रेता पर मेहरबानी- इस मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की नीयत पर शुरू से ही संदेह जताया जा रहा है। बताया गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान दपूम रेल्वे वार्ड नम्बर 32 एवं महिला बहु उद्देशीय सहकारी समिति वार्ड नम्बर 17 उचित मूल्य दुकानों का संचालन एक ही विक्रेता द्वारा किया जा रहा था। न्यायालय के निर्देश पर शासकीय उचित मूल्य दुकान दपूम रेलवे वार्ड नम्बर 32 की अगस्त माह में उचित मूल्य महिला प्राथमिक उपभोक्ता ग्र्रामीण भंडार को सौंप दी गई। खाद्य विभाग ने महिला उपभोक्ता भंडार का दुकान सौंपने के पहले 19 जुलाई को विक्रेता की दूसरी उचित मूल्य दुकान को 72 क्विंटल अनाज फिर से अलाट कर दिया।
यह खपत और उठाव की स्थिति-नगरपालिका शहडोल के दीनदयाल रसोई प्रभारी राजमणि शर्मा ने बताया कि दीनदयाल रसोई के लिए 102.74 क्विंटल गेहूं एवं 228.78 क्विंटल चावल का उठाव किया गया है। इसमें से अप्रेल माह में 42.58 क्विंटल गेहूं, 62.05 क्विंटल चावल, मई माह में 10.32 क्विंटल गेहूं, 40.88 क्विंटल चावल, जून माह में 15.63 क्विंटल गेहूं उठाव किया गया। पूर्व के उठाव का स्टाक होने से जुलाई माह में खाद्यान्न का उठाव नहीं किया। अगस्त माह में 32.21 क्विंटल गेेहूं एवं 19.15 क्विंटल चावल का फिर उठाव किया गया। जबकि सितम्बर माह में अभी अनाज का उठाव नहीं किया है। इस में से 87.40 क्विंटल गेहूं एवं 219.85 क्विंटल चावल की खपत हुई है।
इनका कहना है-
खाद्यान्न में गड़बड़ी की शिकायत की जांच करने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं। अभी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जांच में जो भी तथ्य आएंगे कार्यवाही की जाएगी। बी.एम.शर्मा कमिश्नर शहडोल
Created On :   22 Sept 2017 4:53 PM IST