- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Forecast - Will have to wait for torrential rain
पूर्वानुमान : मूसलाधार बारिश के लिए करना होगा और इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. समेत विदर्भ में मानसून तो आ गया, लेकिन मूसलाधार बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आ रही हवा के कारण जिले में हल्की व मध्यम बारिश हो रही है। यह सिलसिला जारी रहेगा। पारा एकदम से उछाल नहीं मारेगा, लेकिन सिस्टम जोर नहीं पकड़ने से शीघ्र मूसलाधार बारिश होने की संभावना भी बहुत कम है। शनिवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। उमस से अभी राहत नहीं मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आ रही हवा में नमी काफी ज्यादा है। नमी ज्यादा होने से बारिश हो रही है। मौसम का मिजाज भी ठंडा बना हुआ है। पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी हवा चल रही है। आसमान में बादलों का राज रहेगा आैर बीच-बीच में गरज के साथ हल्की व मध्यम बारिश होगी। धूप खिलते ही उमस का भी एहसास होगा। जिले से सटे चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले में कुछ जगह पर भारी बारिश हो सकती है। नागपुर समेत विदर्भ में पारा नीचे आया है। गर्मी से राहत जारी रहेगी, लेकिन उमस से पूरी तरह अभी िनजात नहीं मिली है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
नागपुर : मंडल के सभी रेलवे स्टेशन ‘अलर्ट’
नागपुर: डायल 112 राज्य में दूसरी बार नागपुर ग्रामीण पुलिस को मिला प्रथम क्रमांक
मराठी भाषा: प्रचार-प्रसार के लिए विदेशों में नियुक्त हुए समन्वयक, नागपुर के अमित वाईकर थाईलैंड में नियुक्त
पंढरपुर यात्रा : नागपुर विभाग से 100 एसटी बसें चलेंगी
भोसलेकालीन तालाब हैं शामिल: नागपुर शहर में बचे हैं 11 तालाब, दो हुए समाप्त