मूसलाधार बारिश के लिए करना होगा और इंतजार

Forecast - Will have to wait for torrential rain
मूसलाधार बारिश के लिए करना होगा और इंतजार
पूर्वानुमान मूसलाधार बारिश के लिए करना होगा और इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. समेत विदर्भ में मानसून तो आ गया, लेकिन मूसलाधार बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आ रही हवा के कारण जिले में हल्की व मध्यम बारिश हो रही है। यह सिलसिला जारी रहेगा। पारा एकदम से उछाल नहीं मारेगा, लेकिन सिस्टम जोर नहीं पकड़ने से शीघ्र मूसलाधार बारिश होने की संभावना भी बहुत कम है। शनिवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। उमस से अभी राहत नहीं  मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आ रही हवा में  नमी काफी ज्यादा  है। नमी ज्यादा होने से बारिश हो रही है। मौसम का मिजाज भी ठंडा बना हुआ है। पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी हवा चल रही है। आसमान में बादलों का राज रहेगा आैर बीच-बीच में गरज के साथ हल्की व मध्यम बारिश होगी। धूप खिलते ही उमस का भी एहसास होगा। जिले से सटे चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले में कुछ जगह पर भारी बारिश हो सकती है। नागपुर समेत विदर्भ में पारा नीचे आया है। गर्मी से राहत जारी रहेगी, लेकिन उमस से पूरी तरह अभी िनजात नहीं मिली है। 

Created On :   19 Jun 2022 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story