जब्त डेढ़ करोड़ की विदेशी शराब, गोवा से आ रही थी अवैध खेप

जब्त डेढ़ करोड़ की विदेशी शराब, गोवा से आ रही थी अवैध खेप
सोलापुर जब्त डेढ़ करोड़ की विदेशी शराब, गोवा से आ रही थी अवैध खेप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के उड़न दस्ते ने सोलापुर के मंगलवेढा से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की है। अधिकारियों ने बताया कि दो गाड़ियों में रखी अवैध विदेशी शराब की 1374 बोतलें जब्त की गईं हैं साथ ही गाड़ियां भी जब्त कर ली गईं। जब्त किए गए कुल सामान की कीमत 1 करोड़ 26 लाख रुपए है। गुप्त सूचना के आधार पर राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने जाल बिछाकर कार्रवाई की। बरामद शराब गोवा में बनाई गई थी और मंगलवेढा के रास्ते बिक्री के लिए सोलापुर भेजी जा रही थी। कार्रवाई उड़न दस्ते के प्रमुख संताजी लाड की अगुआई में मनोज चव्हाण, मनोज चव्हाण, प्रशांत निकालजे आदि अधिकारियों की टीम ने की। शिरसी-मंगलवेढा मार्ग पर शिरसी गांव के नजदीक यह कार्रवाई की गई। शराबबंदी कानून के तहत कंटेनर चालकों चंद्रकांत शेरे और महावीर भोसले के खिलाफ शराब बंदी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्पाद शुल्क विभाग ने छानबीन में पाया कि बॉक्स में विदेशी बांड की बीयर की शीशियां भरी हुईं थीं जो असल में अवैध रुप से गोवा में बनाईं गईं थी। 
 

Created On :   8 Feb 2022 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story