बिना लक्षणवाले विदेशी यात्रियों को आरटी पीसीआर टेस्ट व क्वारेंटाइन से मिलेगी राहत

Foreign travelers without symptoms will get relief from RT PCR test and quarantine
बिना लक्षणवाले विदेशी यात्रियों को आरटी पीसीआर टेस्ट व क्वारेंटाइन से मिलेगी राहत
बिना लक्षणवाले विदेशी यात्रियों को आरटी पीसीआर टेस्ट व क्वारेंटाइन से मिलेगी राहत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते यूरोप, मध्य पूर्व के देशों और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले ऐसे यात्रियों को जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं उन्हें तुरंत आरटी पीसीआर टेस्ट नहीं कराना होगा। इसके अलावा 14 दिन होटल में अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन किए जाने की शर्त में भी थोड़ी राहत दी गई है। 

21 दिसंबर को जारी आदेश में सरकार ने सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से अपने खर्च पर 14 दिन के संस्थागत क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए थे। लेकिन ताजा दिशानिर्देशों के मुताबिक इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों को जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं उनका तुरंत टेस्ट नहीं किया जाएगा। उन्हें पहले सात दिन होटल में क्वारेंटाइन किया जाएगा। इसके पांचवें और सातवें दिन यात्रियों का आरपी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। 

होटल में रुकने और टेस्ट का खर्च यात्रियों से वसूला जाएगा। अगर रिपोर्ट निगेटिव रही तो यात्रियों को घर जाने की इजाजत दे दी जाएगी लेकिन अगले सात दिनों तक उन्हें अपने घरों में क्वारेंटाइन में रहना होगा। जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव होगी अगर उनका स्वास्थ्य खराब हुआ तो कोविड 19 के लिए अधिकृत अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा अगर वे एसिम्टमेटिक हैं तो उन्हें उसी होटल में 14 दिन तक रहने की छूट दी जाएगी। जिन यात्रियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखेंगे उनका तुरंत आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल भेज दिया जाएगा। 

Created On :   24 Dec 2020 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story