खसरा के प्रसार को रोकने टास्क फोर्स का गठन 

Formation of task force to stop the spread of measles
खसरा के प्रसार को रोकने टास्क फोर्स का गठन 
लक्ष्य खसरा के प्रसार को रोकने टास्क फोर्स का गठन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने खसरा रोग पर प्रतिबंधात्मक उपायों के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त महानिदेशक डॉ. सुभाष सालुंखे की अध्यक्षता में टास्क फोर्स बनाया गया है। शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार खसरा के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित करने और मार्गदर्शन के लिए टास्क फोर्स बनाया गया है। खसरा प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के लिए बनाए गए टास्क फोर्स में कुल 11 सदस्यों का समावेश है। टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में पुणे के बी जे मेडिकल कॉलेज की बाल रोग विभाग प्रमुख डॉ. आरती किणीकर, पुणे के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद जोग, पुणे के भारती विद्यापीठ के प्राध्यापक डॉ. पी एस डोके, पुणे के महामारी के सहायक संचालक डॉ. प्रदीप आवटे, मुंबई मनपा की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमारे, यूनिसेफ की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मृदुला फडके, यूनिसेफ की महाराष्ट्र प्रमुख राजेश्वरी, पुणे के निदेशक डा. नितीन अंबाडेकर समेत अन्य विशेषज्ञों का शामिल किया गया है। जबकि पुणे के राज्य परिवार कल्याण के सह निदेशक रघुनाथ भोये को सदस्य सचिव बनाया गया है। 

 

Created On :   2 Dec 2022 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story