पूर्व भाजपा विधायक गोटे ने की फडणवीस-रावल की शिकायत

Former BJP MLA Gote complains about Fadnavis-Raval
पूर्व भाजपा विधायक गोटे ने की फडणवीस-रावल की शिकायत
 मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात   पूर्व भाजपा विधायक गोटे ने की फडणवीस-रावल की शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और पूर्व विधायक अनिल गोटे ने बुधवार को मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे से मुलाकात कर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ शिकायत की है। इससे पहले गोटे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से भी फडणवीस के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं। गोटे ने कहा कि मैंने दो मुद्दों पर कमिश्नर पांडे से बात की और फडणवीस के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले की जांच कर रही है। जांच में मदद के लिए मैंने दो लाभार्थियों के नाम सौंपे हैं। साल 2014-15 में और साल 2017-18 में 10-10 करोड़ यानी 20 करोड़ रुपए भाजपा को चंदे के रुप में दिए गए। चुनाव आयोग के कागजात में भी इसका उल्लेख है और मैंने उन्हें इसके सबूत दिए हैं। गोटे ने कहा कि दूसरा मामला साल 2018 में हुए मुंबई फेस्टिवल का है जिस पर 90 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। सरकार का ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं था लेकिन तत्कालिन पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने अपने अधिकारों के तहत इस फेस्टीवल का आयोजन कराया। इसके लिए एक साल का टेंडर मंगाया गया था लेकिन बाद में अवैध रुप से टेंडर जारी करते वक्त समयावधि बढ़ाकर पांच साल कर दी गई। इसकी जिम्मेदारी एमटीडीसी के सह प्रबंध निदेशक आशुतोष राठौड़ को सौंपी गई लेकिन महाराष्ट्र पर्यटन विकास मंडल (एमटीडीसी) में ऐसा कोई पद ही नहीं है। हालांकि गोटे ने दावा किया कि उन्होंने राठौड़ को खोज निकाला है और उसके खिलाफ नाशिक में तीन मामले दर्ज हैं।

गोटे ने कहा इस पूरी गड़बड़ी के दौरान एमटीडीसी के एमडी विजय वाघमारे छुट्टी पर थे। उन्होंने सचिवालय को इस मुद्दे पर पत्र लिखकर कहा कि यह आपराधिक मामला है। गोटे ने कहा कि उन्होंने पुलिस आयुक्त पांडे से मांग की है कि इस पूरे मामले की छानबीन विशेष अधिकारी के जरिए कराई जाए। उन्होंने दावा किया कि विजय गौतम (आईएएस) नाम के जिस अधिकारी ने यह फाइल शाम को पांच बजे वर्षा पर भेजी उसका सुबह सात बजे ही तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तबादला कर दिया। फडणवीस ने भ्रष्टाचारी मंत्री का बचाव किया। सदन में भी क्लीनचिट दी और पूरा मामला दबा दिया। गोटे ने कहा कि उन्हें कमिश्नर पांडे ने पूरे मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।  

 

 

Created On :   9 March 2022 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story