पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटील हुए फर्जी फेसबुक के शिकार, दर्ज किया मामला

Former cricketer sandeep patil fake facebook profile case registered mumbai police
पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटील हुए फर्जी फेसबुक के शिकार, दर्ज किया मामला
पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटील हुए फर्जी फेसबुक के शिकार, दर्ज किया मामला
हाईलाइट
  • पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटील की बनाई फेक फेसबुक आईडी
  • संदीप पाटील ने दर्ज करवाई एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व क्रिकेटर व चयनकर्ता संदीप पाटील ने अपने नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर क्रिकेटरों के नंबर मांगने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पाटील के पहचान के एक शख्स ने संदेह होने पर फोन कर उनसे बातचीत की। शिवाजी पार्क पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अपनी शिकायत में पाटील ने पुलिस को बताया है कि फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर उनका कोई अकाउंट नहीं है। लेकिन अज्ञात आरोपी फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके जान पहचान वाले लोगों से संपर्क कर रहा है और उनसे बीसीसीआई से जुड़े लोगों और क्रिकेटरों के नंबर मांग रहा है। पाटील के मुताबिक वे 19 अगस्त को शिवाजी पार्क जिमखाना गए थे इसी दौरान उन्हें एक दोस्त ने बताया कि किसी ने उनके नाम पर फेसबुक अकाउंट खोला है और मैसेंजर के जरिए बीसीसीआई के सदस्यों और नामचीन लोगों के फोन नंबर मांग रहा है।

पाटील ने बीसीसीआई से संपर्क कर इसकी जानकारी दी तो बीसीसीआई ने उन्हें मामले की शिकायत पुलिस से करने को कहा। इसी बीच रविवार को पूर्व क्रिकेटर आनंद यालविरी ने भी पाटील को फोन किया और पूछा कि वे फेसबुक पर बीसीसीआई सचिव पूर्व महिला क्रिकेटर डायना इडुलजी का नंबर क्यों मांग रहे हैं।  पाटील ने इससे इनकार किया तो आनंद ने बताया कि पाटील के नाम पर बने फेसबुक अकाउंट के जरिए नंबर मांगे गए हैं। लेकिन चैटिंग के दौरान शक होने पर उन्होंने फोन करने का फैसला किया। फेसबुक अकाउंट से आनंद के जान पहचान के 13 और लोग जुड़े थे। इसके अलावा क्रिकेट कमेंटेटर गौतम भिमानी से भी पाटील के नाम पर बने फेसबुक अकाउंट के जरिए संपर्क कर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का नंबर मांगा था। पाटील की शिकायत के आधार पर शिवाजी पार्क पुलिस आईटी एक्ट की धारा 66 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Created On :   27 Aug 2019 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story