शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे के पूर्व पति वाघमारे शिंदे गुट में शामिल 

Former husband of Shiv Sena deputy leader Sushma Andhare joins Waghmare Shinde faction
शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे के पूर्व पति वाघमारे शिंदे गुट में शामिल 
मुंबई शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे के पूर्व पति वाघमारे शिंदे गुट में शामिल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवेसना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उपनेता तथा प्रवक्ता सुषमा अंधारे के पूर्व पति वैजनाथ वाघमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बालासाहेबांची शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं। रविवार को ठाणे में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में वाघमारे ने शिंदे गुट में प्रवेश किया। समझा जा रहा है कि आने वाले दिनों में वाघमारे और सुषमा के बीच राजनीतिक संघर्ष भी देखने को मिल सकता है। शिंदे गुट में प्रवेश के बाद वाघमारे ने कहा कि मैं बीते सात सालों से सुषमा से अलग रहता हूं। मेरा उनसे अब कोई संबंध नहीं है। वाघमारे ने कहा कि मैं अगले चार दिनों में जलगांव में प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील के गांव में जाकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा। जिसमें मैं सुषमा का पर्दाफाश करूंगा। वाघमारे ने कहा कि सुषमा के पास एलएलबी की डिग्री नहीं है। लेकिन वह अपनी कानून की डिग्री को लेकर गलत दावा करती हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों जलगांव में सुषमा ने शिंदे गुट के मंत्री पाटील पर तीखा हमला बोला था। जिसके बाद पाटील और सुषमा के बीच आरोप- प्रत्यारोप भी हुआ था। 

मैं सभी चुनौतियों का सामान करने के लिए तैयार हूं-सुषमा

दूसरी ओर सुषमा ने कहा कि मैं बीते कई सालों से वाघमारे से अलग रहती हूं। वाघमारे को अपना फैसला लेने का अधिकार है। उनका शिंदे गुट में शामिल होना केवल एक राजनीतिक दांव है। मेरा जीवन खुली किताब है। मुझे नहीं पता है कि वे मेरे बारे क्या पर्दाफाश करेंगे लेकिन मैं हर चुनौती का समाना करने के लिए तैयार हूं। सुषमा ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा है कि मेरे पास एलएलबी की डिग्री है। 
 

Created On :   13 Nov 2022 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story