- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- किसानों के भारी नुक्सान पर बोले...
किसानों के भारी नुक्सान पर बोले पूर्व मंत्री क्षीरसागर, तत्काल राहत दे सरकार
डिजिटल डेस्क, बीड़। जिले में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश से 33 राजस्व मंडलों में कृषि को भारी नुकसान हुआ है, इसके बाद किसानों को हर संभव मदद की मांग कर पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने कहा कि भारी बारिश ने कहर बरपाया है, नदियां फिर उफान पर हैं। ऐसे मुश्किल समय में किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। सिंधफाना मनकर्णिका नदी में बाढ़ की स्थिती है, जिले में पिछले 24 घंटों में वार्षिक औसत की तुलना में 69.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। पाटोदा. आष्टी. गेवराई अंबाजोगाई .केज. शिरूर इस तालुका में भारी बारिश हुई है। इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई और 29 पशुओं ने दम तोड़ा। 20 जगह मकान गिर गए। शहरी और ग्रामीण इलाकों में सड़कें बह गई। शिवनी.खटकली लोकरवाड़ी, वडगांव, भंडारवाड़ी ईट, जुजूगौहाना.साथ ही विभाग के 32 रिजर्वर ओवरफ्लो हो गए हैंं
कुछ गांवों में तालाब की मेड़ टूट गई हैं और कई जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है। फसल बीमा कंपनी किसानों को तुरंत बीमा राशि का भुगतान करे।
Created On :   9 Sept 2021 5:52 PM IST