- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पूर्व मंत्री मलिक को मिली किडनी के...
पूर्व मंत्री मलिक को मिली किडनी के इलाज की अनुमति , ईडी ने किया था विरोध
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनी लांडरिंग से जुड़े मामले में आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को किडनी स्कैन (रिनल स्कैन) कराने की अनुमति प्रदान कर दी है। कोर्ट ने पिछले माह भी मलिक को इसकी इजाजत दी थी लेकिन बुखार व सेहत से जुड़ी दूसरी तकलीफे होने के चलते मलिक की जांच नहीं हो पायी थी। इसलिए मलिक ने दोबारा अनुमति को लेकर आवेदन किया था। जिसे विशेष न्यायाधीश आरएन रोकडे ने मंजूर कर लिया है। अब मलिक की जांच
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मलिक के जमानत आवेदन का विरोध किया है। ईडी की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि आरोपी (मलिक) के खिलाफ ईडी के पास पर्याप्त सबूत हैं। जो उनके पैसों के लेन-देन को उजागर करते हैं। इस दौरान उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया कि मलिक की सेहत के मूल्यांकन के लिए स्वतंत्र डाक्टरों का बोर्ड बनाया जाए और उससे रिपोर्ट मंगाई जाए। उन्होंने कहा कि आरोपी ने अंशकालिक समय के लिए अपना उपचार कराने के लिए जेल प्रशासन से इजाजत मांगी थी लेकिन मलिक को अस्पताल में भर्ती हुए अब काफी वक्त बीत गया है। मलिक को मनी लांडरिग से जुड़े मामले में 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में है लेकिन उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Created On :   7 Sept 2022 9:37 PM IST