पूर्व मंत्री मलिक की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी

Former minister Maliks judicial custody extended by 14 days
 पूर्व मंत्री मलिक की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी
विशेष अदालत  पूर्व मंत्री मलिक की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनीलांड्रिंग मामले में आरोपी राज्य के पूर्व मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों यानी 2 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में आवेदन दायर कर मांग की है कि मलिक के सेहत की जांच के लिए एक विशेषज्ञों का स्वतंत्र मेडिकल पैनल बनाया जाए। न्यायाधीश ने ईडी के इस आवेदन पर 2 नवंबर 2022 को सुनवाई रखी है। कोर्ट के निर्देश के तहत मलिक का निजी अस्पताल में किडनी से जुड़ी बीमारी का इलाज चल रहा है। ईडी के मुताबिक यह इलाज काफी समय से चल रहा है। इसलिए मलिक की सेहत की जांच के लिए डाक्टरों का स्वतंत्र पैनल बनाया जाए। ईडी ने मलिक को इस मामले में फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। मलिक पर माफिया सरगना दाऊद से जुड़े लोगों से संपत्ति खरीदने के दौरान आर्थिक अनियमितता बरतने का आरोप है। 
 

Created On :   19 Oct 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story