पूर्व मंत्री संजय देशमुख शिवसेना में शामिल, राठोड के पाला बदलने के बाद घर वापसी 

Former minister Sanjay Deshmukh joins Shiv Sena, returns home after Rathod changes sides
पूर्व मंत्री संजय देशमुख शिवसेना में शामिल, राठोड के पाला बदलने के बाद घर वापसी 
शिवबंधन पूर्व मंत्री संजय देशमुख शिवसेना में शामिल, राठोड के पाला बदलने के बाद घर वापसी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. यवतमाल के पूर्व राज्य मंत्री संजय देशमुख शिवसेना में शामिल हो गए हैं। गुरुवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में देशमुख ने घर वापसी की। दादर स्थित शिवसेना भवन में देशमुख ने समर्थकों के साथ शिवबंधन बांधकर पार्टी में प्रवेश किया। देशमुख शिंदे गुट के विधायक तथा प्रदेश के अन्न व औधषि प्रशासन मंत्री (एफडीए) संजय राठोड के राजनीतिक धुरविरोधी माने जाते हैं। समझा जा रहा है कि राठोड के शिंदे खेमे में शामिल होने के बाद उद्धव अब दिग्रस निर्वाचन क्षेत्र में देशमुख को पार्टी का चेहरा बना सकते हैं। इस मौके पर उद्धव ने कहा कि मैं वाशिम के पोहरादेवी में एक जनसभा को संबोधित करुंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो हुआ है वह जनता को पसंद नहीं आया है। मुझसे हर समाज और धर्म के लोग मिल रहे हैं। सभी लोग मुझसे कहते हैं कि आप लड़िए हम आपके साथ हैं। देशमुख शिवसेना के यवतमाल जिला प्रमुख रह चुके हैं। वे साल 1999 और 2004 के विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार यवतमाल की दिग्रस सीट से निर्दलीय निर्वाचित हुए थे। जिसके बाद देशमुख तत्कालीन मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए थे। बाद में देशमुख ने भाजपा में प्रवेश किया था। लेकिन साल 2019 के विधानसभा चुनाव में देशमुख ने भाजपा से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ा था। देशमुख को साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार संजय राठोड के सामने पराजित होना पड़ा था। देशमुख ने 73 हजार 217 वोट हासिल किए थे जबकि राठोड को 1 लाख 36 हजार 824 मत मिले थे। देशमुख के बगावत करके चुनाव लड़ने के बाद भाजपा से रिश्ते खत्म हो गए थे। 

Created On :   20 Oct 2022 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story