पूर्व राज्यमंत्री शिवतारे को पड़ा दिल का दौरा, सामने आई परिवार की कलह

Former minister Shivtare suffered heart attack due to family problems
पूर्व राज्यमंत्री शिवतारे को पड़ा दिल का दौरा, सामने आई परिवार की कलह
पूर्व राज्यमंत्री शिवतारे को पड़ा दिल का दौरा, सामने आई परिवार की कलह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के नेता व पूर्व राज्य मंत्री विजय शिवतारे को हार्ट अटैक के बाद मंगलवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही शिवतारे के परिवार की कलह सामने आई है। उनका परिवार दो गुटों में बंटा हुआ नजर आ रहा है। शिवतारे की बेटी डॉ. ममता शिवदीप लांडे- शिवतारे ने सोशल मीडिया पर दावा किया है उनके भाई विनय शिवतारे और विनस शिवतारे संपत्ति हासिल करने के लिए पिता पर मानसिक रूप से दवाब डाल रहे हैं। ममता ने कहा कि मेरे पिता शिवतारे ने जीवन भर में कमाई संपत्ति को विनय और विनस व उनके परिवार के नाम पर कर दी है। इसके बावजूद पुणे के जेजुरी स्थित इथेनाल प्लांट अपने नाम पर करवाने के लिए दवाब डाल रहे हैं। 

दूसरी ओर शिवतारे की पत्नी मंदाकिनी शिवतारे ने बेटी ममता के आरोपों को खारिज करते हुए वीडियो संदेश जारी कर कहा कि ममता की ओर से मेरे बेटों पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। मंदाकिनी ने कहा कि पिछले 27 सालों से शिवतारे परिवार से दूर रह रहे हैं। वे पहले पांच साल एक महिला के साथ विवाह कर रहे उसके बाद वे अब एक दूसरी महिला के साथ मुंबई के पवई इलाके में रहते हैं। हमारे लिए संपत्ति का कोई विवाद नहीं है। पिछले दो सालों से शिवतारे की ओर से हमें प्रताणित किया जा रहा है। हम इससे छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं। 

Created On :   22 Jun 2021 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story