अन्याय, अत्याचार व भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन करेंगे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे

Former MP Kankar Munjare will agitate against injustice, atrocities and corruption
अन्याय, अत्याचार व भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन करेंगे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
पन्ना अन्याय, अत्याचार व भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन करेंगे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे

डिजिटल डेस्क , पन्ना। महाकौशल के कद्दावर नेता एवं बालाघाट के पूर्व सांसद व पूर्व विधायक कंकर मुंजारे आज पन्ना पहुंचे। जहां सर्किट हाउस में जिले के गणमान्य नागरिकों समाजसेवियों से मुलाकात कर जिले में अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार सहित अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ  आंदोलन के लिए चर्चा की। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पन्ना जिले में वन, राजस्व सीमा विवाद के कारण हजारों किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। हीरा और पत्थर खदानें बंद होने से डेढ़ लाख से अधिक मजदूर महानगरों की ओर पलायन कर गए हैं। वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी किसानों और मजदूरों पर जुल्म कर रहे हैं। हाल ही में पंचम सिंह यादव जो जंगल में भैंस चरा रहे थे उन्हें बेरहमी से पीटा गया और पत्थर पटक कर पैर तोड़ दिया गया। इसी प्रकार रैपुरा क्षेत्र में 2 आदिवासियों को उनके खेत से उठा ले जाया गया तभी से उनका पता नहीं चला। निर्माणाधीन रुंझ बांध के खुदे हुए मलवा से हीरों की तलाश कर रहे मजदूरों को बेरहमी से पीटा गया उनकी मोटरसाइकिले एवं सामग्री जप्त कर ली गई। इस प्रकार पन्ना जिले में किसान व मजदूरों पर अन्याय और अत्याचार हो रहा है जिसके विरोध में वह शीघ्र ही आंदोलन करेंगे। 

Created On :   29 Aug 2022 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story