- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तलाकशुदा पत्नी का पीछा करने वाला...
तलाकशुदा पत्नी का पीछा करने वाला पूर्व पुलिस कमिश्नर का बेटा गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस के पूर्व आयुक्त दिवंगत आरडी त्यागी के बेटे राज त्यागी को बुधवार को अपनी अलग हो चुकी पत्नी का पीछा करने और उसे डराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राज पारिवारिक हिंसा के मामले में गिरफ्तारी के बाद कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटे हैं। पत्नी की शिकायत के आधार पर बांद्रा पुलिस ने राज को गिरफ्तार किया। राज से अलग हो चुकी उनकी पूर्व पत्नी बांद्रा (पश्चिम) इलाके में अपने चार बच्चों के साथ रहतीं हैं। शिकायत में त्यागी की पत्नी ने कहा है कि राज जिस इमारत में उनका घर है उसके नीचे खड़े रहते हैं और जब भी वे कार से कहीं बाहर जातीं हैं तो राज अपनी गाड़ी से उनका पीछा करते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में त्यागी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354(डी) और 506(2) के तहत पीछा करने और धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
गिरफ्तारी के बाद राज को बांद्रा स्थित अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पिछले साल राज की पत्नी ने उनके खिलाफ हत्या की कोशिश और पारिवारिक हिंसा के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में राज को पुलिस ने इसी साल मार्च महीने में गिरफ्तार किया था। राज ने जमानत की अर्जी के साथ जेल के भीतर से हलफनामा दिया था कि वे बांद्रा पुलिस स्टेशन की हद में दाखिल नहीं होंगे। इसी आधार पर बांबे हाईकोर्ट ने कुछ दिनों पहले उनकी जमानत मंजूर की थी।
Created On :   30 Jun 2021 8:21 PM IST