जिला नियोजन समिति की बैठकों में शामिल हो सकेंगे शिवसेना के पूर्व विधायक क्षीरसागर 

Former Shiv Sena MLA Kshirsagar will be able to attend the meetings of the District Planning Committee
जिला नियोजन समिति की बैठकों में शामिल हो सकेंगे शिवसेना के पूर्व विधायक क्षीरसागर 
जिला नियोजन समिति की बैठकों में शामिल हो सकेंगे शिवसेना के पूर्व विधायक क्षीरसागर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य नियोजन मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष तथा शिवसेना के पूर्व विधायक राजेश क्षीरसागर अब कोल्हापुर जिला नियोजन समिति की बैठकों में शामिल हो सकेंगे। क्षीरसागर को दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री का ओहदा हासिल है। राज्य सरकार ने कोल्हापुर के जिलाधिकारी राहुल रेखावार जिला नियोजन समिति की बैठकों में क्षीरसागर को विशेष निमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को सरकार के नियोजन विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया। 

इसके अनुसार जिला नियोजन समिति की बैठक में चार विशेष निमंत्रित सदस्यों को शामिल किया जा सकता है। जिसमें से एक सीट क्षीरसागर के लिए आरक्षित रहेगी। इससे पहले भाजपा सरकार में 17 जून 2019 को क्षीरसागर को राज्य नियोजन मंडल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट से क्षीरसागर शिवसेना के टिकट पर चुनाव हार गए थे। पर राज्य सरकार ने बीते 9 मार्च को राज्य नियोजन मंडल का पुनर्गठन करके क्षीरसागर को दोबारा कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। 

 

Created On :   23 July 2021 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story