- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पूर्व कुलपति ने वनवासी शिक्षा सेवा...
पूर्व कुलपति ने वनवासी शिक्षा सेवा न्यास को दी शिक्षा के लिए 13 एकड़ जमीन दान
डिजिटल डेस्क शहडोल। रानी दुर्गावती विवि जबलपुर के पूर्व कुलपति सुरेश्वर शर्मा ने वनवासी शिक्षा सेवा न्यास को पैतृक गांव बलबहरा में 13 एकड़ की भूमि दान दी है। स्थानीय सरस्वती उमावि में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी गई।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने बताया कि उनके पिता स्व. तारकेश्वर शर्मा आयुर्वेदाचार्य थे और उनकी मनसा थी कि वनवासियों की गरीबी दूर करने, उन्हें शिक्षित करने व उनके अंदर निहित कलाओं को जीवंत करने के लिए उनका सहयोग किया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को 13 एकड़ भूमि मधुवन प्रोजेक्ट विकास के लिए सभी परिवार जनों की सहमति से वनांचल शिक्षा सेवा न्यास को समर्पित किया। उक्त भूमि में शिक्षा केन्द्र के साथ वनवासियों के स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की भी योजना है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए श्री शर्मा जी ने बताया कि मानव जीवन में संस्कारों का बड़ा ही महत्व है। हमें सभी संस्कारों को जीवंत बनाना चाहिए। समाज में सकारात्मक जनसंख्या का विकास हो। इससे पहले संस्था के व्यवस्थापक कमल प्रताप सिंह ने श्री शर्मा को शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। पूर्व कुलपति ने वनवासी शिक्षा सेवा न्यास को शिक्षा के लिए 13 एकड़ जमीन दान दी।
एकल विद्यालयों की नींव मजबूत होगी
शर्मा ने पत्रकारों को समाज का असली चिंतक बताते हुए कहा कि नकारात्मक बातों को ज्यादा तवज्जो न देकर सकारात्मक बातों को समाचार पत्रों में प्रकाशित करें। संस्था के व्यवस्थापक कमल प्रताप सिंह ने उक्त भूमि का शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग करने की बात कही। जिससे वनवासी क्षेत्रों में चल रहे एकल विद्यालयों की नींव मजबूत की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्रचार्य रामरतन सिंह, अनिल द्विवेदी, दिलीप गोडबोले, अशोक कुशवाहा, शिव कुमार शर्मा, प्रेम सिंह आदि मौजूद थे।मानव जीवन में संस्कारों का बड़ा ही महत्व है। हमें सभी संस्कारों को जीवंत बनाना चाहिए।
Created On :   31 Jan 2018 1:19 PM IST