- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- तीन साल बाद चार आरोपी हुए गिरफ्तार
तीन साल बाद चार आरोपी हुए गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के खैरहा थानांतर्गत ग्राम करकटी में हुए डबल मर्डर का पर्दाफाश करने में पुलिस को तीन वर्ष लग गए। पुलिस ने मामले में चार आरोंपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने लूट के इरादे से दो लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या की थी। 16 अगस्त 2018 को थाना खैरहा में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करकटी में गणेश बैगा के घर में गणेश बैगा और झूरू बैगा की धारदार हथियार से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा नृशंस हत्या कर घर से सोने-चांदी के जेवरात व नगदी 15 हजार रूपये चोरी कर ले गये है। सूचना पर थाना खैरहा में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन एवं एसडीओपी धनपुरी के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम गठित कर संदेहियों से पूछताछ कर 4 आरोपियों कान्हा कचेर 28 वर्ष पिता रामकरण कचेर निवासी ग्राम करकटी, लल्ला उर्फ दयाराम बैगा 27 वर्ष पिता स्व. बननू बैगा निवासी ग्राम करकटी, नसीम खान 21 वर्ष पिता रहमान निवासी करकटी एवं पिन्टू उर्फ मिथलेश कुशवाहा 26 वर्ष पिता बाबूलाल निवासी करकटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त किया गया।
यह थी हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार मृतक गणेश के पिता कालरी में नौकरी करते हैं। उनका परिवार उमरिया जिले में निवासरत है। गणेश करकटी में अकेले रहता था। साथ में गांव के झुर्रु बैगा को रखता था। आरोपियों में से एक नसीम खान को शंका थी कि गणेश के घर में 15-20 लाख रुपए है। चारों ने मिलकर लूट की योजना बनाई। घटना वाली रात चोरों घर में घुसे, बाहर परछी में सो रहे झुर्रु का गला रेतकर हत्या कर दी। आहट पाकर गणेश भी उठ गया। जिसने चारों को पहचान लिया। जिस पर उसे आंगन में ले जाकर गला रेत दिया गया।
Created On :   12 Aug 2021 6:54 PM IST