- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- नशीली दवाइयों के साथ चार आरोपी...
नशीली दवाइयों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार - कोतवाली और जयसिंहनगर पुलिस की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क शहडोल । कोतवाली पुलिस ने काफी मात्रा में नशीली सीरप जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं जयसिंहनगर पुलिस ने भी नशीली दवाइयों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। चारों के विरुद्धमप्र ड्रग कंट्रोल अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग पेट्रोल पंप के पीछे ग्राउंड में कुछ नशीली दवाई (इंजेक्शन) बैग में रखकर बिक्री करने के लिए बैठे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। दोनों ने अपना नाम आकाश शर्मा पिता स्व. कमल किशोर शर्मा निवासी रीवा होटल के पीछे शहडोल, लालू सिंह उर्फ आर्यन सिंह पिता महेश सिंह निवासी रीवा होटल के सामने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बताया। तलाशी पर उनके पास से एक बैग में नशीली दवाई (फिनरगन, लिजेशिक) 170 नग, नकदी 7000 रुपए, एक बाइक, 2 मोबाइल कुल 70,000 रुपए की जब्ती की गई।
जयसिंहनगर पुलिस की कार्रवाई
जयसिंहनगर पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग सतना मसीरा की तरफ से बाइक क्रमांक एमपी 17 एमयू 8599 से आ रहे हैं, जिनके पास बैग में बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाई हैं जो ब्यौहारी की तरफ जाने वाले हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर बाइक को रुकवाया। इस दौरान अंकित दुबे पिता कमलेश दुबे निवासी मढ़ी थाना ताला जिला सतना एवं श्रवण बैरागी पिता छोटेदास बैरागी निवासी वार्ड नंबर 3 मुकुंदपुर ताला जिला सतना की तलाशी के दौरान बैग में अवैध ऑनरेक्स कफ सीरप की 100 एमएल की 100 बॉटल मिली। मामले में कुल 55000 रुपए की जब्ती बनाई गई है। दोनों ही मामलों में आरोपियों के विरूद्ध मप्र ड्रग कंट्रोल अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
Created On :   15 Dec 2020 5:20 PM IST