कास्टिंग डायरेक्टर सहित चार गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार 

Four arrested including casting director in porn racket case, were absconding for a long time
कास्टिंग डायरेक्टर सहित चार गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार 
पोर्न रैकेट मामला कास्टिंग डायरेक्टर सहित चार गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पोर्न रैकेट मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक कास्टिंग डायरेक्टर समेत चार आरोपियों को मुंबई पुलिस की प्रापर्टी सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दूसरे राज्य में छिपते फिर रहे थे और पुलिस के पास उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं थी। लेकिन आरोपियों को लगा कि अब मामला ठंडा पड़ गया तो वापस मुंबई लौटे जिसके बाद उन्हें महानगर के वर्सोवा, बोरिवली इलाकों से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया राम अवतार पाल कास्टिंग डायरेक्टर है जबकि सलीम सैयद, अब्दुल सैयद और अमन बरनवाल नाम के आरोपियों पर शूटिंग के नाम पर अभिनेत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है। प्रापर्टी सेल के सीनियर इंस्पेक्टर शशिकांत पवार ने बताया कि पोर्न रैकेट सामने आने के बाद कई अभिनेत्रियों ने जबरन काम कराए जाने की शिकायत की थी। एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि उसे पाल ने वेबसीरीज में काम देने के नाम पर बुलाया। उसके बाद कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला कर तीन आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया जिसे फिल्मा लिया गया और प्रसारित कर दिया गया। 

अभिनेत्री गहना वशिष्ठ की पहले ही हो चुकी थी गिरफ्तारी 

शिकायत के मुताबिक इसकी शूटिंग के लिए अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने पैसे लगाए थे। गहना वशिष्ठ को मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था और पुलिस मामले में आरोपपत्र भी दाखिल कर चुकी है। लेकिन अभिनेत्री को बाकी आरोपियों के पूरे नाम और पते मालूम नहीं थे। पोर्न रैकेट सामने आने के बाद आरोपी भाग कर गोवा, शिमला जैसी जगहों पर छिप गए थे। लेकिन पुलिस ने छानबीन जारी रखी और पोर्न इंडस्ट्री में आरोपियों के बारे में पड़ताल करती रही। आखिरकार पुलिस को उनके बारे में पूरी जानकारी मिली और वे जैसे ही मुंबई में वापस आए उन्हें दबोच लिया गया। बता दें कि एक पोर्न की शूटिंग के दौरान जानकारी के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि कुंद्रा ने पोर्न बनाकर अपने सब्सक्रिपस्शन आधारित ऐप पर प्रसारित किया और करोड़ों की कमाई की। इस मामले में चार एफआईआर दर्ज की गई थी जिसकी छानबीन प्रापर्टी सेल की विशेष जांच टीम को सौंपी गई थी।  

Created On :   22 Feb 2022 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story