औरंगाबाद में कोरोना से चार मौत, अकोला में 21 पॉजिटिव, बुलढाणा में मिले 36, वाशिम में 9 संक्रमित

Four deaths with Corona in Aurangabad, 21 positive in Akola, 36 found in Buldhana, 9 infected in Washim
औरंगाबाद में कोरोना से चार मौत, अकोला में 21 पॉजिटिव, बुलढाणा में मिले 36, वाशिम में 9 संक्रमित
औरंगाबाद में कोरोना से चार मौत, अकोला में 21 पॉजिटिव, बुलढाणा में मिले 36, वाशिम में 9 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए शुक्रवार से नौ दिन के लिए लॉक किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं एवं उद्योगों को छोड़कर सभी गतिविधियों पर पूर्ण पाबंदी है। शहर की सभी सीमाएं सील करके रात 12 बजे से ही कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है। इसी बीच, गुरुवार को 334 रोगियों संग कोरोना संक्रमितों का रिकार्ड बनाने के बाद शुक्रवार को कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला। कोरोना के चलते चार रोगी जान गंवा चुके और 183 नए संक्रमित मिल चुके हैं। इस तरह अब मृतकों की संख्या बढ़कर 341 और संक्रमितों के मामले 7855 हो गए हैं। अब तक 4162 रोगी स्वस्थ्य हुए हैं तथा 3353 सक्रिय रोगियों का इलाज जारी है।

अकोला में कोरोना 21 पॉजिटिव

अकोला जिले में सुबह व शाम प्राप्त रिपोर्ट में 21 मरीज पाजिटिव मिले हैं। जिले में कोरोना के कुल बाधितों की तादाद इस समय 1849 हो चुकी है। जबकि 91 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिले में कुल एक्टिव मरीज इस समय 308 हैं, जिनका इलाज चल रहा है। शुक्रवार को कोविड केयर सेंटर से 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया जिसके कारण ठीक होकर घर लौटने वाले मरीज 1450 हो गए हैं। 

बुलढाणा में मिले 36 कोरोना संक्रमित

बुलढाणा में जांच के लिए भेजे गए व रैपिड एंटीजेंट टेस्ट किट से जांच किए सैंपलों में से कुल 446 रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 410 रिपोर्ट नेगेटिव हैं। जबकि 36 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में लैब से 10, रैपिड टेस्ट में 26 शामिल थे। नेगेटिव रिपोर्ट में लैब से 91, जबकि रैपिड टेस्ट के 319 रिपोर्ट शामिल है।

वाशिम जिले में मिले 9 संक्रमित

वाशिम जिले में एक सप्ताह से कोविड-19 बाधितों का मिलना लगातार जारी है, यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा । तड़के रिसोड़ में एक जबकि दोपहर 4 बजे के बाद जिले में फिर 8 संक्रमित पाए गए । जिससे शुक्रवार को 9 पॉजिटिव मिले हैं। उधर जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर सेे 3 मरीज़ों को स्वस्थ्य होने के कारण छुट्टी भी दे दी गई । इसी बीच मालेगांव का एक पॉजिटिव मरीज जिस का अकोला में उपचार चल रहा था, शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई । वहीं कारंजा का एक व्यक्ति अमरावती में पॉजिटिव पाया गया। 

Created On :   10 July 2020 4:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story