बीड़ में चार दोस्तों ने मिलकर बना दिया कोविड केयर, गोपीनाथ मुंडे प्रतिष्ठान भी बना वरदान

Four friends made of Covid Care center, Gopinath Munde Foundation become relief for Patents
बीड़ में चार दोस्तों ने मिलकर बना दिया कोविड केयर, गोपीनाथ मुंडे प्रतिष्ठान भी बना वरदान
बीड़ में चार दोस्तों ने मिलकर बना दिया कोविड केयर, गोपीनाथ मुंडे प्रतिष्ठान भी बना वरदान

डिजिटल डेस्क, बीड़। कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। कुछ संक्रमितों के इलाज के लिए बिस्तर भी उपलब्ध नहीं हैं और इस आवश्यकता को ध्यान रखते हुए, जिले के चार दोस्तों ने मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने अच्छी तरह सुसज्जित कोविड केयर सेंटर स्थापित किया। जो अस्पताल का रूप लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोगियों के लिए जीवन रेखा बन गया है। शिरुर तहसील के आइडियल इंग्लिश स्कूल में 50 बिस्तर वाला कोविड यूनिट बनवाया गया। इसके लिए चार दोस्तों ने 30 लाख रुपए इकठ्‌ठा किए। तांकि रोगियों के लिए अस्पताल शुरू किया जा सके। नो प्रॉफिट नो-लॉस के आधार पर इसे शुरू किया गया है। जहां 12 ऑक्सीजन बैड हैं। कोरोना हल्के लक्षण वाले लोगों के लिए 38 बेड की व्यवस्था की गई है। इस अस्पताल में मरीजों से ली जाने वाली फीस सरकारी अस्पताल से बहुत कम है। खास बात यह है कि इस स्थान पर भोजन और अन्य सुविधाएं मुफ्त दी जा रही हैं। कोरोना की दूसरी लहर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक सक्रिय है। कुछ ग्रामीण इलाकों में संक्रमित पाए जाने पर डर का माहौल होता है। एक तरफ, सरकारी अस्पतालों में जगह की कमी के कारण, रोगियों का निजी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। जहां इलाज आम आदमी के लिए सस्ता नहीं है, लेकिन इस अस्पताल में कई मरीजों का इलाज कम दरों पर किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोगियों को अब बहुत मदद मिलती है। अस्पताल में 10 विशेषज्ञ डॉक्टर और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ है। ईसीजी एक्स-रे एम्बुलेंस और ऑक्सीजन-वाली सेवाओं का लाभ रोगियों को मिल रहा है। संस्था के निर्देशक प्रकाशजी देसर्डा ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में 40 का स्टाफ है। हमने अब तक 150 लोगों का इलाज किया है, यहां फ़िल्टर पानी जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं 

Created On :   9 May 2021 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story