चार IAS अधिकारियों के तबादले : माधवी खाडे वनमती की महानिदेशक

Four IAS officers transferred: Director General of Madhavi Khade Vanmati
चार IAS अधिकारियों के तबादले : माधवी खाडे वनमती की महानिदेशक
चार IAS अधिकारियों के तबादले : माधवी खाडे वनमती की महानिदेशक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बुधवार को चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। डा माधवी खाडे को वनमती (नागपुर) का महानिदेशक बनाया गया है जबकि 2014 बैच की आईएएस अधिकारी मनिषा खत्री को आदिवासी विकास आयुक्त (नागपुर) के पद पर भेजा गया है। 1986 बैच के आईएएस अधिकारी ए लिमए को मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। ओमप्रकाश देशमुख को पुणे में विकलांग कल्याण आयुक्त के पद पर भेजा गया है।  

Created On :   17 Feb 2021 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story