दो सड़क हादसों में तीन छात्रों समेत चार की मौत  

Four including three students died in two different road accidents
दो सड़क हादसों में तीन छात्रों समेत चार की मौत  
दो सड़क हादसों में तीन छात्रों समेत चार की मौत  

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में तीन छात्रों समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई। सड़क अर्जुनी तहसील अंतर्गत ग्राम खजरी बस स्थानक के सामने पिकअप वाहन ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दुपहिया सवार किशोर नीलकंठ पगाडे (20), अंकुश मानिक खारकर (22) तथा सत्यम अनंतराम बनकर (22)की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। तीनों छात्र गड़चिरोली जिले की आरमोरी तहसील के रहनेवाले थे। मंगलवार 22 अक्टूबर की सुबह साढ़े 10 बजे के दौरान शिक्षा संबंधी कार्य के चलते वे अपनी दुपहिया से आ रहे थे। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे वाहन ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।  

इसके अलावा डुग्गीपुर थानांतर्गत क्षेत्र में कोहमारा हाईवे से दुपहिया से गुजर रहे रामेश्वर विठोबा भुरे (55, बाह्मणी) को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। यह हादसा सोमवार 21 अक्टूबर शाम 6 बजे के दौरान हुआ।   
 

Created On :   22 Oct 2019 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story