मुंबई-नाशिक हाईवे पर सड़क हादसे में चार की मौत, गोदाम से गिरे शख्स ने तोड़ा दम

Four killed in road accident on Mumbai-Nashik highway
मुंबई-नाशिक हाईवे पर सड़क हादसे में चार की मौत, गोदाम से गिरे शख्स ने तोड़ा दम
मुंबई-नाशिक हाईवे पर सड़क हादसे में चार की मौत, गोदाम से गिरे शख्स ने तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सामने से आ रही बस से टकरा गई। जिसके चलते चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए। हादसा रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में स्थित पिंपलस गांव के पास मुंबई-नाशिक हाईवे पर हुआ। कोनगांव पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शुरूआती जांच में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कार के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई और उछलकर सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई। जिस बस को कार ने टक्कर मारी वह मुंबई से शिर्डी जा रही थी। स्पोर्ट्स कार में बैठे छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोकुल गावते, पंकज जावले, ज्वाला सिंह और गौरव सिंह हैं। पुलिस के मुताबिक ज्वाला सिंह कार चला रहा था। कार में सवार दो और लोगों के साथ बस में बैठे कुछ लोग भी हादसे में जख्मी हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सभी लोग खतरे से बाहर हैं। कोनगांव पुलिस ने आईपीसी की धारा 304-ए के तहत सदोष मानववध और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

गोदाम गिरने से एक की मौत

भिवंडी इलाके में एक और हादसा सामने आया जहां सोमवार सुबह एक मंजिला गोदाम गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि छह जख्मी हो गए। मानकोली नाका इलाके के हरिहर कंपाउंड में स्थित 15 साल पुराना यह गोदाम सुबह साढ़े दस बजे के करीब गिरा। हादसे के बाद गोदाम में मौजूद 31 लोगों में से सात कर्मचारी दब गए जबकि बाकी लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। मौके पर पहुंची दमकल और एनडीआरएफ की टीमों ने सात लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां सौरभ त्रिपाठी नाम के एक सुरक्षारक्षक को अस्पताल में दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल अक्षय केणी, शैलेश तरे, रितिक पाटील, सुनील कुमरा, कल्पना पाटील, रोशन पागी को इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Created On :   1 Feb 2021 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story