- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के चार...
प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार, पनवेल में कर रहे थे बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंबई. पाबंदी के बाद अब पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पदाधिकारी नए नाम और पहचान के साथ एकजुट होने की कोशिश में लग गए हैं। इसी तरह की कवायद की भनक के बाद आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने रायगढ़ जिले के पनवेल इलाके से पीएफआई के दो पदाधिकारियों और दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के स्टेट एक्सपांशन कमेटी, पनवेल के सदस्य और पदाधिकारी बैठक कर रहे हैं। इसके बाद एटीएस की टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पीएफआई पनवेल का सचिव अब्दुल रहीम याकुब सैयद के साथ मोहम्मद आसिफ युसुफ खान, तनवीर हमीद खान और मोईज मतीन पटेल शामिल है। पकड़े गए आरोपियों की आयु 24 से 46 साल के बीच है। चारो पनवेल इलाके के ही रहने वाले हैं।
आरोपियों के खिलाफ अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून (यूएपीए) की धारा 10 के तहत मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि एनआईए ने पिछले महीने देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान इस बात के सबूत मिले थे कि संगठन देश विरोधी और आतंकी गतिविधियों में शामिल है। संगठन के आईएसआईएस जैसे खतरनाक आतंकी संगठन से संबंधों के भी सबूत मिले। इसके बाद इसी साल 27 सितंबर को केंद्र सरकार ने पीएफआई पर पांच साल की पाबंदी लगा दी थी। पीएफआई से जुड़े लोगों ने भी संगठन खत्म करने का ऐलान किया था लेकिन ताजा मामले से साफ है कि संगठन से जुड़े लोग फिर से एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) पर सरकार ने पाबंदी लगाई थी। माना जाता है कि इस संगठन के खत्म होने के बाद ही इससे जुड़े लोग पीएफआई से जुड़े गए थे।
Created On :   20 Oct 2022 9:45 PM IST