- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आचार के लिए तोड़ रहे थे कैरी, पकड़ाए...
आचार के लिए तोड़ रहे थे कैरी, पकड़ाए तो पत्थर से चौंकीदार को कुचला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अचार के लिए आम तोड़ते पकड़ लिए जाने के चलते चार लोगों ने एक 65 साल के बुजुर्ग चौकीदार की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना मुंबई के करीब स्थित विरार इलाके की है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 12 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल एक अप्रैल को पलटू राजभर (65) का शव लक्ष्मी फार्महाउस के पास झाड़ियों में मिला था।
आम तोड़नेवालों ने की चौकीदार की हत्या
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पास के ही ताडपाडा इलाके के रहने वाले विनोद बसवंत, विलास जाधव, संतोष पडवले और राजेश बसवंत नाम के आरोपियों पर शिकंजा कसा। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि चारों आरोपी 29 मार्च की रात साढ़े तीन बजे के करीब लक्ष्मी फार्म हाउस में अचार के लिए आम चोरी करने गए थे। पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने बताया कि चौकीदार राजभर आहट मिलने के बाद उन तक पहुंच गया और टॉर्च जलाकर आरोपियों को देख लिया। राजभर ने वहां आने का कारण पूछते हुए चारों से कहा कि मैं तुम्हें पहचान गया।
पत्थर उठाकर दे मारा, शव चटाई में लपेटकर झाड़ियों में फेंका
इसके बाद विनोद और विलास नाम के आरोपियों ने वहां रखे पत्थर राजभर पर फेंक कर मारे, जिससे उसके सिर में चोट लगी और वह जख्मी हो गया। इसके बाद आरोपी फार्महाउस से भाग निकले और चोटिल राजभर किसी तरह अपने घर के पास पहुंचकर वहीं गिर गया। इस बीच विनोद वापस पहुंचा और उसने पास ही रखा पत्थर उठाकर राजभर के सिर और सीने पर दे मारा जिसके चलते उसकी मौत हो गई। फिर सभी आरोपियों ने राजभर का शव चटाई में लपेटकर नायलान की डोरी से बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया था।
Created On :   9 April 2018 8:02 PM IST