आर्थिक रुप से पिछडों के लिए शुरु होंगी चार योजनाएं, मराठा समाज के आंदोलन का असर  

Four schemes will be started for economically backward classes
आर्थिक रुप से पिछडों के लिए शुरु होंगी चार योजनाएं, मराठा समाज के आंदोलन का असर  
आर्थिक रुप से पिछडों के लिए शुरु होंगी चार योजनाएं, मराठा समाज के आंदोलन का असर  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मराठा समाज की तरफ से किए गए आंदोलन के बाद आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उद्यमियों के लिए अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल के माध्यम से चार योजनाएं शुरू करने का फैसला लिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में आयोजित कार्यक्रम में इन चारों योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। राज्य सरकार के कौशल्य विकास व उद्यमिता विभाग के तहत छत्रपति राजाराम महाराज उद्यमिता व कौशल्य विकास अभियान चलाया जाएगा।


34 कृषि संबंधी पाठ्यक्रमों के बारे में दिया जाएगा प्रशिक्षण

प्रदेश सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार किसान कुशल योजना के तहत किसान और युवाओं को स्वयं रोजगार और व्यवसाय के लिए कौशल्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत 34 कृषि संबंधी पाठ्यक्रमों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 16 महिने की अवधि वाले इस योजना लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। समूह परियोजना कर्ज योजना कृषि, संलग्न और पारंपरिक उपक्रम, लघु व मध्यम उद्योग जैसे उत्पादन, व्यापार व बिक्री और सेवा क्षेत्र के लिए है। इस योजना का लाभ लेने के लिए वेब पोर्टल पर नाम पंजीयन करना आवश्यक होगा। एक परिवार से किसी एक व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सकेगा। यह कर्ज सावधि कर्ज होगा। इसके लिए पात्र समूहों को ऑनलाइन मंजूरी दी जाएगी।


18 से 41 वर्ष के लोगों को मिल सकेगा लाभ

खाते में पैसे मिलने के बाद बिना ब्याज की कर्ज राशि की वापसी 7 वें महीने से 84 महीने तक (सात साल) समान किश्त में करना आवश्यक होगा। योजना का लाभ प्रदेश में रहने वाले 18 से 41 वर्ष के लोगों को मिल सकेगा। लाभार्थी के कर्ज खाते को आधार कार्ड से जोड़ना आवश्यक होगा। लाभार्थी की वार्षिक परिवार आय 8 लाख रुपए तक होना जरूरी है। दिव्यांग व्यक्ति होने पर उसके पास संबंधित संस्था का प्रमाण पत्र होना आवश्यक होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील, चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन, कौशल्य विकास और उद्यमिता मंत्री संभाजी पाटील निलंगेकर समेत अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे। 

Created On :   1 Feb 2018 7:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story