अमेरिकी वीजा के लिए चार हजार छात्रों ने दिए साक्षात्कार

Four thousand students interviewed for US visa
अमेरिकी वीजा के लिए चार हजार छात्रों ने दिए साक्षात्कार
भारत-अमेरिका संबंध अमेरिकी वीजा के लिए चार हजार छात्रों ने दिए साक्षात्कार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिका में पढ़ाई के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के साथ चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में स्थित महावाणिज्य दूतावासों में छठें वार्षिक वीजा दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान वीजा आवेदन करने वाले चार हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के इंटरव्यू लिए गए। इनमें से 1600 से ज्यादा विद्यार्थियों ने मुंबई में इंटरव्यू दिए। प्रभारी राजदूत पैट्रीशिया लेसीना ने वीजा हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि 75 साल के भारत-अमेरिका के रिश्तों में भारतीय विद्यार्थियों की भूमिका बेहद अहम है। भारत में कांसुलर मामलों के कांसुलर मंत्री डान हेफलिन ने कहा कि इस बार वीजा के लिए आवेदन करने वाले सबसे ज्यादा भारतीय विद्यार्थियों के इंटरव्यू हुए। हमें उम्मीद है कि इस साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा वीजा जारी किए जाएंगे। मौजूदा शैक्षणिक सत्र में दो लाख से ज्यादा भारतीय छात्र अमेरिकी शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। यह अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों का 20 फीसदी से ज्यादा है। अमेरिका के 4 हजार से ज्यादा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में पढ़ाई के इच्छु विद्यार्थी educationusa.state.gov या इंस्टाग्राम और फेसबुक पर @educationUSAIndia के जरिए ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

 

Created On :   7 Jun 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story