- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नाबालिग का यौन शोषण करनेवाले कराटे...
नाबालिग का यौन शोषण करनेवाले कराटे प्रशिक्षक को चार साल की सजा

By - Bhaskar Hindi |20 Feb 2020 1:01 PM IST
नाबालिग का यौन शोषण करनेवाले कराटे प्रशिक्षक को चार साल की सजा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक विशेष अदालत ने नाबालिग का यौन शोषण करने के लिए एक कराटे प्रशिक्षक को चार साल के कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है जिसमें से 15 हजार रुपए पीड़ित लड़की को देने का निर्देश दिया है। पीड़िता ने आरोपी पर विशेष कराटे शिविर के दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया था। सुनवाई के दौरान आरोपी ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया था लेकिन न्यायाधीश ने इस मामले में 13 वर्षीय पीड़िता की गवाही व शिविर में शामिल दूसरे छात्रों के बयान तथा अन्य सबूतों पर गौर करने के बाद आरोपी को छात्रा के यौन शोषण के लिए दोषी ठहराते हुए उसे चार साल के कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
Created On :   20 Feb 2020 6:31 PM IST
Next Story