- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फर्जी टीकाकरण मामले में दर्ज हुई...
फर्जी टीकाकरण मामले में दर्ज हुई चौथी एफआईआर, कॉलेज के शिविर में 2016 लोगों को लगाई थी वैक्सीन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोगों को कोरोना के फर्जी टीके लगाने के मामले में मुंबई पुलिस ने चौथी एफआईआर दर्ज की है। महानगर के बोरिवली इलाके में स्थित आदित्य कॉलेज में 3 जून को टीकाकरण कैंप लगाया गया था जिसमें 2016 लोगों को टीके लगाए गए थे। यह कैंप भी उन्हीं आरोपियों ने लगाया था जो पहले के तीन मामलों में आरोपी हैं। यहां भी टीका लगाने वालों को सर्टिफिकेट नहीं मिले थे साथ ही शरीर में टीके के कोई लक्षण भी नहीं दिखे थे।
कांदिवली हीरानंदानी हेरिटेज सोसायटी में फर्जी टीकाकरण का मामला सामने आने के बाद यहां टीका लगवाने वालों ने पाया कि यहां भी वहीं आरोपी शामिल थे जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। शिकायत के मुताबिक राजेश पांडे नाम के आरोपी ने खुद को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का मुख्य मैनेजर (सेल्स) बताया था। वहीं हीरानंदानी हेरिटेज सोसायटी फर्जी वैक्सीन मामले में पुलिस ने गुडिया यादव नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है। नेस्को कोविड सेंटर में तैनात यादव पर आरोपियों को फर्जी वैक्सीन सर्टिफिकेट मुहैया कराने का आरोप है। वहीं मुंबई पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी तरह का फर्जी या संदिग्ध टीकाकरण केंद्र नजर आए तो इसकी सूचना 100 नंबर पर फोन कर दें।
Created On :   23 Jun 2021 9:40 PM IST