आर्मी ऑफिसर बनकर दवा दुकानदारों से धोखाधड़ी - सेनेटाइज खरीदी के नाम पर दिखाया कारनामा

Fraud against drug shoppers by becoming an army officer
आर्मी ऑफिसर बनकर दवा दुकानदारों से धोखाधड़ी - सेनेटाइज खरीदी के नाम पर दिखाया कारनामा
आर्मी ऑफिसर बनकर दवा दुकानदारों से धोखाधड़ी - सेनेटाइज खरीदी के नाम पर दिखाया कारनामा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। आर्मी के जवानों के लिए सेनेटाइजर व मास्क खरीदी का झांसा देकर दवा विक्रेताओं से ठगी की घटनाएं शहर समेत जिले में बढ़ रही है। अपने आप को आर्मी ऑफिसर बताने वाला ठग पहले ऑनलाइन पेमेंट का हवाला देकर दुकानदारों से एकाउंट की जानकारी मांगता है और फिर खाते से रुपए उड़ा लेता है। जिला औषधि विक्रेता संघ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत की है।
संघ के जिला अध्यक्ष मुनीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि आर्मी ऑफिसर बताकर दवा दुकानादारों से सेनेटाइजर व मास्क खरीदी की बातें करता है। अपनी बातों में फंसाकर ठग व्यापारी मनीष अग्रवाल के खाते से बीस हजार रुपए निकाल चुका है। उक्त ठग कई दुकानदारों से संपर्क कर चुका है। कॉलर आईडी में ठग का नाम विशाल पटेल आ रहा है। दोबारा उससे संपर्क करने पर ठग अभद्रता कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिकायत करते वक्त मुनीन्द्र मनोज चौधरी, राजीव मक्कड़, संतोष चोरे, संदीप बागरेचा, रोहित रूसिया, पलास संधेलिया उपस्थित थे।

 

Created On :   18 July 2020 11:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story